लखीसराय, सितम्बर 15 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। संतानों की रक्षा और मंगल कामनाओं के पर्व को लेकर रविवार को महिलाओं ने उपवास किया। स्नान करने के बाद निर्जला उपवास रखा गया।इस बीच बाजार में विभिन्न प्रकार की सब्जियों की खरीद की गई। एन एच 80 के किनारे महावीर चौक, शहीद-द्वार,कालेज रोड, विश्वकर्मा मंदिर,बेसिक स्कूल आदि के नजदीक के स्थानों पर सब्जियों की बिक्री खूब हुई। कई प्रकार के साग तथा अन्य सब्जियां थीं। अगली सुबह में समापन को लेकर चावल और मटर की भी बिक्री हो रही थी। बाजार में अधिक भीड़ थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...