पटना, सितम्बर 12 -- जिउतिया पर्व के लिए सभी प्रमुख घाटों पर एसडीआरएफ की टीमें मोटरबोट और गोताखोरों के साथ तैनात रहेंगी। प्रशासन की ओर से सार्वजनिक स्थलों पर भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के निर्धारित मानकों के अनुसार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों, स्पेशल मोबाइल टीम तथा रिवर पेट्रोलिंग टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है। आदेश में कहा गया है कि बाढ़ में उमानाथ घाट, गायघाट, भद्रघाट, महावीर घाट, कंगनघाट, गांधी घाट से कलेक्ट्रेट घाट, पहलवान घाट, कलेक्ट्रेट घाट से दीघा पाटीपुल घाट तक, नासरीगंज घाट से दानापुर पीपापुल घाट तक व मनेर अंचल अंतर्गत हल्दी छपरा घाट पर टीमों की तैनाती की जाएगी। प्रत्येक टीम में जवान, गोताखोर और अन्य संसाधन उपलब्ध रहेंगे। जिलाधिकारी की ओर से सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को अवैध नावों के परिचालन पर सख्ती से रोक ...