शामली, अगस्त 31 -- जिला पंचायत बोर्ड बैठक में जहां बिजली एवं स्वास्थ्य विभाग में कथित भ्रष्टाचार के मुद्दे छाये रहे। इस दौरान बिजली विभाग पर बिना वजह लोगों को परेशान करने एवं अवैध वसूली तक के आरोप जिला पंचायत सदस्यों से लगाए। साथ ही अस्पताल में डायलेसिस आदि मशीने खराब होने के भी आरोप लगाए। इन सबके अलावा बोर्ड के अलावा रखे गए नौ में से आठ प्रस्ताव निरस्त कर दिए गए। एक प्रस्ताव में विभिन्न योजनाओं के साथ ही किवाना व बंतीखेड़ा में शहीदों के नाम से स्मारक बनाने पर बोर्ड ने सहमति प्रदान की। जिला पंचायत शामली बोर्ड की बैठक शनिवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में दोपहर निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे विलंब से शुरू हुई, जिस पर कुछ सदस्यों ने आपत्ति व्यक्त की। अध्यक्ष मधु गुर्जर की अध्यक्षता में हुई बैठक में नौ बिन्दुओं के प्रस्ताव रखे गए, जिसमें नौवें ब...