रांची, अक्टूबर 26 -- झारखंड की राजधानी रांची में बड़ी घटना होने से बाल-बाल बच गई। यहां के मांडर बाजारटांड़ के पास शनिवार शाम करीब 5:30 बजे चलती यात्री बस में आग लग गई। बाइक सवार राहगीर की तत्परता से बस में सफर कर रहे करीब 45 यात्रियों की जान बच गई। हालांकि, आग की सूचना पर बस से उतरने की आपाधापी में कुछ यात्रियों को हल्की चोटें आईं। मिली जानकारी के अनुसार, मोना नामक यात्री बस रांची से चतरा जा रही थी। जब बस मांडर बाजारटांड़ के निकट पहुंची, तब एक बाइक सवार राहगीर ने बस के पिछले हिस्से से धुआं उठता देखा। उसने तुरंत ड्राइवर को सूचना दी। ड्राइवर ने ज्यों ही सड़क किनारे बस रोकी, उसमें से आग निकलने लगी। यह देख यात्रियों में हड़कंप मच गया। एक ही दरवाजे से उतरने की कोशिश में यात्री एक-दूसरे के ऊपर गिरने लगे। इस दौरान कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी...