नई दिल्ली, जून 2 -- बिहार के मुजफ्फरपुर की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची ने सात दिनों तक संघर्ष के बाद रविवार को पीएमसीएच में दम तोड़ दिया। मौत के बाद पटना से लेकर मुजफ्फरपुर तक दिनभर हंगामा होता रहा। पोस्टमार्टम के बाद शव को गांव लाया गया। गांव में गम और गुस्से का माहौल है। पुलिस की मौजूदगी में बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने न्याय मिलने तक लड़ाई जारी रखने का ऐलान किया है। इस बीच आक्रोशित लोगों ने आरोपी का घर फूंक दिया। इस बीच मुजफ्फरपुर के ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने केस में हत्या की धारा जोड़कर चार्जशीट दायर करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि आरोपित पर स्पीडी ट्रायल चलाने की अनुशंसा की जाएगी। जेल में बंद आरोपित को केस का फैसला होने तक ...