बिजनौर, दिसम्बर 24 -- मॉडर्न पब्लिक स्कूल में क्रिसमस की पूर्व संध्या पर क्रिसमस धूमधाम से बनाया गया। इसमें बाल वाटिका 1, 2, 3 एवं कक्षा एक से पांच तक के बच्चों ने प्रतिभाग लिया। बच्चे परियों की व सेंटा क्लॉज की वेशभूषा धारण करके स्कूल पहुंचे और क्रिसमस की झांकी लगाई। कुछ बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म से जुड़ी लघु नाटिका भी प्रस्तुत की, सभी बच्चे जिंगल बेल गाने पर खूब थिरके। वहीं सेंटा बने बच्चों ने टॉफियां बांटी। इस दौरान स्कूल की डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ. सीमा विश्वास ने बच्चों को केक खिलाया और 25 दिसंबर को ईसा मसीह के जन्म के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रेनू भगत की देखरेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ जबकि मीनाक्षी शर्मा, रेनू सिंह, शालिनी तुली, दीपांशी माथुर, सामिया, शिवली, सुमिता खन्ना, गौरी बिश्नोई, गीतांजलि सिंह, शैफाली शर्मा, हबीबा खान ...