बुलंदशहर, सितम्बर 8 -- गंगा में जलस्तर एक फुट घट जाने से जाह्नवी प्लेटफार्म से पूरी तरह उतर गया है। स्थिति तेजी से सामान्य की ओर बढ़ रही है। सोमवार को गंगा बाढ़ में एक फिट की घटोतरी दर्ज की गई। एक फुट जल घट जाने के बाद जाह्नवी प्लेटफार्म पूरी तरह बाढ़ के पानी से मुक्त हो गया है। अब जाह्नवी प्लेटफार्म पर बाढ़ के दौरान आया बालू जमा हुआ है। जिसे पालिका द्वारा जल्द साफ कर दिया जाएगा। श्रद्धालु गंगा घाट तक पहुंच कर सीढ़ियों पर स्नान करने लगे हैं। मुहल्ला गंगा द्वार में अभी भी मुख्य सड़क पर लगभग 10 फुट तक पानी घुसा हुआ है। एक-दो दिन में वहां से भी पानी वापस गंगा में जाने की संभावना है। गंगा किनारे बसे गांव के खेतों से भी पानी समाप्त होने लगा है। यदि पानी इसी तेजी से घटा तो एक सप्ताह में स्थिति सामान्य हो जाएगी। बाढ़ के चलते किसाने की फसले काफी ...