फरीदाबाद, अक्टूबर 1 -- पलवल। सीआईए ने पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी को देश की सुरक्षा के बारे में जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार आरोपी का पुलिस रिमांड खत्म हो गया। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। वहीं, मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। 26 सितंबर को सीआईए ने पाक के लिए जासूसी के आरोप में आलीमेव गांव निवासी तौफीक को गिरफ्तार किया था। आरोपी ने पुलिस को बताया है कि पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी को सूचना भेजता था। पाकिस्तान जाने के दौरान वह उच्चायोग कर्मी के साथ संपर्क आया था आरोपी से खुफिया ब्यूरो ने पूछताछ की है। पूछताछ में महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे आरोपी से पूछताछ में कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस इस बारे में कुछ जानकारी सार्वजनिक नहीं कर रही है। पुलिस रिमांड खत्म होने पर आरोपी को अदालत में पे...