फरीदाबाद, अक्टूबर 4 -- पलवल। पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार वसीम का पुलिस रिमांड शुक्रवार को खत्म हो गया था। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि वसीम 10 दिन पाकिस्तान में रहकर आया था। आरोपी के कुछ रिश्तेदार पाकिस्तान में रहते हैं, जिसके चलते वह अक्सर पाकिस्तान आता-जाता रहता था। पाकिस्तानी दूतावास जाने के दौरान उसका संपर्क वहां के एक अधिकारी दानिश से हो गया था। आरोप है कि वह रुपयों के लालच में आकर देश की सूचनाएं दानिश को देने लगा। आरोपी पिछले तीन वर्ष पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में था। आरोप यह भी है कि वसीम ने दिल्ली जाकर पाक एजेंट को एक सिम कार्ड भी उपलब्ध कराया था। खुफियो ब्यूरो की टीम भी आरोपी से पूछताछ कर चुकी है। सीआईए प्रभारी अमित गुलिय...