नई दिल्ली, जनवरी 22 -- बॉलीवुड सुपरस्टार सनी देओल एक बार फिर से थिएटर पर बवाल मचाने आ रहे हैं। सनी की मल्टीस्टारर फिल्म बॉर्डर 2 कल यानी 23 जनवरी की थिएट्रिकल रिलीज के लिए तैयार है। हालांकि, यह फिल्म क्रिएटिविटी बनाम लेगेसी की बहस के बीच फंस गई है। यह विवाद तब शुरू हुआ जब दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर ने क्लासिक गानों के रिक्रिएशन की आलोचना की। उन्हें बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 के लिए गाना लिखने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था। जबकि, बॉर्डर का सुपरहिट गाना 'संदेशे आते हैं' के बोल दिग्गज स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने लिखे थे। इसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था। मगर जब उनसे बॉर्डर के सीक्वल बॉर्डर 2 के लिए गाना लिखने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने फिल्म को ठुकरा दिया था। इसके लिए उन्हें ने...