उरई, दिसम्बर 23 -- जालौन। जालौन कोतवाली क्षेत्र के हरीपुरा से गत माह पानी पूरी बेचन आंध्रप्रदेश गए युवक की वहां संदिग्ध हालात में मौत हो गई। भाई ने हत्या की आशंका जताई और शव गांव आने पर पुलिस ने शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम हरीपुरा निवासी नीलेश कुमार ने बताया डेढ़ महीने पहले भाई सुशील कुमार थाना आटा के ग्राम इटौरा गुरु निवासी राजाबाबू के साथ पानी पूरी के धंधे पर आंध्रप्रदेश के विनयगुड़ी थाना नायडू पेटा तिरुपति गया था। काम पर गए भाई की संदिग्ध हालात में मौत हो गईयी। भाई की मौत के बाद उनका शव सोमवार को एम्बुलेंस से घर आया था। शव को देखने के बाद भाई की मौत पर शक हुआ। भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम कराने की मांग की। मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम...