दरभंगा, जून 8 -- जाले। प्रखंड क्षेत्र में शनिवार को ईद-उल-अजहा का पर्व धार्मिक उत्साह, श्रद्धा और आपसी भाईचारे के साथ मनाया गया। सुबह से ही नगर परिषद जाले, गर्री, दोघड़ा, बंधौली, मलिकपुर, रेवढ़ा आदि के ईदगाहों और मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग पारंपरिक परिधानों में एक-दूसरे को ईद-उल-अजहा की मुबारकबाद देते नजर आए। भीषण गर्मी के बावजूद इस पर्व को लेकर लोगों के बीच गजब का उत्साह देखा गया। दोघड़ा पुरवारी ईदगाह के इमाम मौलाना अब्दुल मुगनी ने कहा कि ईद-उल-अजहा हमें त्याग, बलिदान और ईश्वर के प्रति सम्पूर्ण समर्पण की सीख देता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...