बांदा, जनवरी 19 -- बांदा, संवाददाता। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत पंजीकृत लाभार्थियों से फर्जी फोन काल से हो रही धोखाधड़ी पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने लाभार्थियों को सतर्क किया है। उन्होंने खातों से धनराशि निकालने पर रोक लगा दी है। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जनपद में कई प्रकरणों में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषाहार वित्तरण के पंजीकृत लाभार्थियों को कुछ लोगों ने फर्जी फोन कॉल किए हैं। जालसाज स्वयं को विभागीय उच्च अधिकारी बताते हैं। लाभार्थियों से आंगनवाड़ी कार्यकत्री, आशा, एएनएम का नाम पोर्टल से निकालकर लाभार्थियों से शिकायत के नाम पर डाटा का विवरण प्राप्त लेते हैं। उनके बैंक खाते से धनराशि निकाल कर घोखाधड़ी कर रहे हैं। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप पांडेय ने सभी मुख्य सेविका, आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों से अपने क्षेत...