गुड़गांव, सितम्बर 17 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। जालसाज ने मेट्रीमोनियल साइट का सहारा लेकर लोगों को ठगना शुरू कर दिया है। गुरुग्राम में बादशाहपुर की रहने वाली दीप्ति कुमारी के साथ इसी तरह की एक धोखाधड़ी हुई है, जिसमें उन्हें कोरियर के नाम पर 1.88 लाख रुपये का चूना लगाया गया। पुलिस को दी गई शिकायत में दीप्ति कुमारी ने बताया कि कुछ अज्ञात लोगों ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर झूठे विज्ञापन दिखाकर उनसे संपर्क किया। इन विज्ञापनों में संबंधित कोई आकर्षक ऑफर या योजना का जिक्र था। जब दीप्ति ने इन विज्ञापनों पर प्रतिक्रिया दी, तो धोखेबाजों ने उन्हें विश्वास में ले लिया। आरोपियों ने दीप्ति से कहा कि उनको कोरियर या पैकेज मिलेगा, जिसके लिए उन्हें कुछ पैसे देने होंगे। अलग-अलग बहाने बनाकर, ठगों ने दीप्ति से कुल एक लाख 88 हजार रुपये अपने बैंक खाते में ट...