लखनऊ, सितम्बर 13 -- लखनऊ, संवाददाता। साइबर जालसाजों ने महिला समेत पांच लोगों के खातों से 8.23 लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ितों ने मड़ियांव, आशियाना, पीजीआई व मदेयगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मड़ियांव के प्रियदर्शिनी कॉलोनी निवासी जान्हवी मिश्रा के मुताबिक टेलीग्राम पर साइबर जालसाज ने टॉस्क का झांसा देकर खाते से एक लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। उधर, सीतापुर रोड स्थित ब्रह्मनगर निवासी निधि दीक्षित के मुताबिक कुछ दिन पहले उनके मोबाइल पर एक लिंक आया। लिंक पर क्लिक करते ही खाते से 4.95 लाख रुपये निकल गए। वहीं, आशियाना सेक्टर-एच निवासी कमलेश कुमार के मुताबिक कुछ दिन पहले कस्टमर केयर पर संपर्क कर ओला एप के बारे में पूछताछ की। इस बीच जालसाज ने खाते से 74 हजार रुपये पार कर दिए। वहीं, एल्डिको कॉलोनी सेक्टर-3 निवासी राकेश कुमार अरोड़ा के मुताबिक साइ...