लखनऊ, जनवरी 14 -- जालसाजों ने तीन लोगों के खातों से 4.89 लाख रुपये पार कर दिए। यह मामले पीजीआई, सआदतगंज और मड़ियांव थाना क्षेत्र के हैं। पुलिस ने चारों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम निवासी आकाश सिंह के पास बैंक ऑफ बड़ौदा का क्रेडिट कार्ड है। साइबर जालसाज ने उनके खाते से 70 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने पीजीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी है। सआदतगंज के बीबीगंज निवासी जावेद ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कॉल आयी। फोन करने वाले ने ट्रैफिक चालान एप डाउनलोड कर चालान जमा करने की बात कहकर लिंक भेजा। लिंक खोलने पर उनके खाते से चार बार में 1,62,500 रुपये कट गए। उधर, मड़ियांव के जानकीपुरम सेक्टर-ए निवासी संजय ने फ्रिज बेचने के लिए ओएलएक्स पर विज्ञापन अपलोड किया था। उनके पास एक कॉल आयी। बातचीत के बाद सौदा...