गाज़ियाबाद, जून 14 -- गाजियाबाद। नंदग्राम क्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति को मुनाफे का झांसा देकर जालसाजों ने 2.61 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित की शिकायत पर नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। नंदग्राम की आश्रम रोड स्थित शांति नगर में रहने वाले अभिषेक गुप्ता ने बताया कि पिछले महीने व्हाट्सऐप पर एक लिंक मिला था। उस पर क्लिक करने के बाद वह एक व्हाट्सऐप ग्रुप से जुड़ गए। इसके बाद जालसाजों ने उन्हें मुनाफे का झांसा दिया। उनकी बातों में आकर पीड़ित ने 24 मई से दो जून के बीच 2.61 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने पांच जून को पोर्टल और शनिवार को नंदग्राम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। एसीपी का कहना है कि रकम फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...