लखनऊ, अगस्त 26 -- लखनऊ, संवाददाता। जालसाजों ने कारोबारी व दो अन्य लोगों को जमीन दिलाने का झांसा देकर 22.95 लाख रुपये ऐंठ लिए। पीड़ितों की तहरीर पर कृष्णानगर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। कुशीनगर के बरवा बाजार निवासी कारोबारी अभय कुमार सिंह के मुताबिक 2023 में रिश्तेदारों ने उनकी मुलाकात कृष्णानगर स्थित ब्रह्मकुंज प्लाजा निवासी विजय त्रिपाठी से कराई थी। विजय ने खुद को रियल एस्टेट फर्म फ्यूचर इंफ्रा सॉल्यूशन का मालिक बताया और आर्थिक मदद की मांग करने लगा। इसके बदले उसने चांद सराय, समेसी तथा बिजनौर रोड पर स्थित तीन जमीनें उन्हें बेचने की बात कही। हामी भरते हुए अभय ने आरोपी को 15 लाख रुपए एडवांस दे दिए। बचे हुए रुपए रजिस्ट्री होने पर देने की बात तय हुई। इस बीच उन्हें पता चला कि चांद सराय वाली जमीन विजय की नहीं है। अभय ने जब 15 लाख रुपये...