गाज़ियाबाद, जनवरी 22 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर अपराधियों ने विजयनगर थानाक्षेत्र में रहने वाले व्यक्ति के खाते से दो बार में 82 हजार रुपये साफ कर दिए। पीड़ित का कहना है कि दोनों ट्रांजेक्शन उसकी बिना जानकारी के हुईं। पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिद्धार्थ विहार की प्रतीक ग्रैंड सोसाइटी में रहने वाले पूरन सिंह नेगी ने विजयनगर थाने में शिकायत देकर बताया कि उनका खाता आईडीबीआई बैंक में खाता है। इस खाते से 10 अक्तूबर 2025 को उनकी जानकारी और अनुमति के बिना दो अनधिकृत यूपीआई लेन-देन किए गए। पहले लेन-देन में 50 हजार रुपये नियोक्स मीडिया पीआर नामक खाते में और दूसरे लेन-देन में 31 हजार 800 रुपये लक्ष्मी ट्रेडर्स के खाते में ट्रांसफर किए गए। इस प्रकार कुल 81 हजार 800 रुपये की धोखाधड़ी क...