जहानाबाद, दिसम्बर 28 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। साइबर क्राइम से जुड़े अपराधियों ने फिर एक घटना को अंजाम दिया। इस बार ओकरी की रहने वाली महिला अनीता कुमारी के साथ घटना हुई। जालसाजों ने उनका एटीएम अपडेट करने के नाम पर उनके खाते से 38 हजार रुपये उड़ा लिए। इस संबंध में उक्त महिला और उनके पति निरंजन कुमार ने शनिवार को साइबर थाने की पुलिस को सूचना दिया है। अपने साथ हुए फ्रॉड के संबंध में महिला के पति निरंजन कुमार का कहना है कि उनकी पत्नी का उज्जीवन बैंक से लोन स्वीकृत हुआ है और लोन का खाता है। 50 हजार रुपये लोन की राशि मिली थी। उन्होंने 10 हजार रुपये की निकासी की थी। शनिवार को उनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले व्यक्ति ने अपने आप को उज्जीवन बैंक का कर्मचारी बताया और कहा कि आपका एटीएम अप - टू- डेट करना है। बिना कुछ सोचे समझे उक्त व्यक्ति...