गुड़गांव, जून 12 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। ऐप के माध्यम से निवेश टास्क पूरा कर मोटे मुनाफे का प्रलोभन देकर ठगी करने वाले रैकेट का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने साइबर ठगों को लाखों रुपये में बैंक खाते बेचे थे। साइबर अपराध पश्चिम थाना को एक जून को एक शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमें ऐप के जरिए निवेश का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने का आरोप था। सहायक पुलिस आयुक्त प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में और निरीक्षक संदीप कुमार की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुरुवार को को गुरुग्राम से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान जे. शिवराम निवासी टोंडियारपेट, चेन्नई, तमिलनाडु और अनिल कुमार जोसेफ निवासी एर्नाकुलम, केरल के रूप में हुई है। पुलिस पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। ज्ञात हुआ है ...