भागलपुर, सितम्बर 15 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मधुसूदनपुर पुलिस ने शनिवार देर रात जालसाजी मामले में तीन साल से फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि ललमटिया थाना क्षेत्र के नसरतखानी निवासी मनोज यादव पर मनोहरपुर निवासी विजय यादव ने फर्जी तरीके से जमीन बेचने का आरोप लगाते हुए वर्ष 2022 में केस दर्ज कराया था। तब से वह फरार चल रहा था। मनोज ने विजय की 35 डिसमिल जमीन फर्जी तरीके से रजिस्ट्री कराकर बेच दी थी। आरोपित को रविवार के दिन न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीती देर रात करीब एक बजे नूरपुर का अमर कुमार और मिर्जापुर का बजरंगी यादव चोरी करने के नीयत से घूम रहा था। उन दोनों को भी जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...