गोपालगंज, अक्टूबर 9 -- फुलवरिया। स्थानीय पुलिस ने बुधवार को विजयीपुर थाना क्षेत्र के मिश्र बंधौरा गांव में छापेमारी कर जमीन खरीद-बिक्री में जालसाजी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में सदानंद शर्मा और भगवान शर्मा के शामिल हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपियों ने अगस्त महीने में फुलवरिया के स्थानीय रजिस्ट्री कार्यालय में जालसाजी कर जमीन की खरीद-बिक्री की थी। थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...