मुरादाबाद, जुलाई 7 -- फिरोजपुर से मंडल के जालंधर शहर-अमृतसर रेलखंड में सुरानुस्सी स्टेशन पर 11-12 को होने वाले प्री इंटरलाकिंग व 14 जुलाई को नॉन इंटरलाकिंग का असर रेल संचालन पर पड़ेगा। इससे जनसेवा, जनसाधारण समेत बीच रास्ते जालंधर तक चलेगी। एक ट्रेन को देरी से चलाया जाएगा। सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि अमृतसर रेल खंड में तीन दिन इंटरलाकिंग का काम होगा। इसके चलते दरभंगा से अमृतसर जाने वाली जननायक एक्सप्रेस(15211) व सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस-15531-32 को शार्ट टर्मिनेट रहेगी। जननायक एक्सप्रेस 10 जुलाई को लुधियाना व जनसाधारण एक्सप्रेस 13-14 जुलाई को जालंधर शहर तक चलेगी। जालंधर से अमृतसर तक ट्रेन रद्द रहेगी। फिर वहीं से संचालित होगी। इसके अलावा 13 जुलाई को जयनगर-अमृतसर क्लोन एक्सप्रेस जयनगर से एक घंटे की देरी से चलेगी।

हिंदी हि...