देहरादून, जनवरी 14 -- पर्यटन मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी मसूरी। संवाददाता जार्ज एवरेस्ट संघर्ष समिति के तत्वाधान में राजस एअरो स्पोर्टस कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गांधी चौक पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के रोक के आदेश के बाद भी जार्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है। बुधवार को जार्ज एवरेस्ट संघर्ष समिति के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह चौक से गांधी चौक तक राजस एरो कंपनी के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने गांधी चौक पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का पुतला दहन किया। युवा नेता सुशांत बोहरा ने कहा कि कोर्ट के आदेश के बाद भी जार्ज एवरेस्ट में प्रवेश शुल्क लिया जा रहा है जो कि हाईकोर्ट के आदेशों का उल्लंघन है। मसूरी के नागरिकों को सड़कों पर उतरना पड़ रहा है। प्रवेश शुल्क लेने पर न...