गुमला, सितम्बर 22 -- जारी। प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में रविवार को उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत असाक्षरों की मूल्यांकन परीक्षा सफलतापूर्वक हुई। परीक्षा सभी जन चेतना केंद्रों पर आयोजित की गई। बीपीएम सरफराज अंसारी ने बताया कि इस परीक्षा का उद्देश्य असाक्षर व्यक्तियों को साक्षरता की मुख्यधारा से जोड़ना और उनका प्रमाणीकरण करना है। इसके लिए बीते कुछ महीनों से विद्यालय शिक्षकों ने अपने-अपने पोषक क्षेत्र में असाक्षर लोगों की पहचान कर स्वयंसेवकों की मदद से विशेष कक्षाएं संचालित कराई थीं, ताकि कोई भी व्यक्ति शिक्षा से वंचित न रह जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...