संभल, जून 16 -- तहसील से जारई रोड तक करीब 750 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह निर्माणाधीन नाला भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ता जा रह है। क्योंकि निर्माण के ही दौरान नाले की दीवार दूर बार ढह चुकी है। जिसकों लेकर लोगों में रोष व्याप्त है। शहर के बदायूं चुंगी के आसपास बसी हुई कालोनियेां में जलभराव की समस्या बनी हुई थी। समस्या के निदान के लिए प्रशासन ने इंदिरा कालोनी से गांव असालतपुर जारई तक नाला निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य पूरा होने की स्थिति में है। जब से इस नाले का निर्माण शुरू हुआ तब से अब तक इस नाले की दीवार दो बार ढह चुकी है। इस अंदाजा लगाया जा सकता कि निर्माण में घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। लोगों को आरोप है कि मानक के अनुरूप न बनाए जाने व भ्रष्टाचार के चलते नाले की दीवार बार-बार ढह रही हैं। सुबह हुई बारि...