मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- गायघाट,एक संवाददाता। बिहार ग्रामीण जीविकोपार्जन प्रोत्साहन समिति (जीविका) की प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई गायघाट की ओर से गुरुवार को जारंग हाईस्कूल में रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जाएगा। इसमें 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से देश के विभिन्न राज्यों से कई प्रतिष्ठित संस्थान शामिल होंगे। कार्यक्रम में ग्रामीण बेरोजगार युवक, युवतियां सम्मिलित होकर रोजगार प्राप्त करेंगे। यह जानकारी जीविका के बीपीएम आलोक कुमार ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...