आगरा, दिसम्बर 26 -- आगरा होकर देश के विभिन्न हिस्सों से अजमेर शरीफ दरगाह पर आयोजित उर्स में शामिल होने जाने वाले जायरीनों की सुविधा के लिए नगर निगम ने व्यापक तैयारियां शुरू कर दी हैं। जायरीनों के ठहराव के लिए खेरिया मोड़ स्थित खाली मैदान को अस्थायी विश्राम स्थल के रूप में विकसित किया गया है। यहां पांडाल लगाए जा रहे हैं। मोबाइल शौचालय और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की गई है। रात में सुविधा और सुरक्षा के लिए पूरे मैदान में लाइटिंग कराई जा रही है। उर्स को लेकर आज से जायरीनों का आगमन शुरू होगा। इसे देखते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। निगरानी के लिए नगर निगम के अधिकारी और कर्मचारी 24 घंटे तैनात रहेंगे। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने कहा कि जायरीनों की सुविधा और सुरक्षा नगर निगम की प्राथमिकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...