गढ़वा, अगस्त 14 -- गढ़वा। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा सहेली के तत्वावधान में संस्था की अध्यक्ष सुनीता केसरी की अध्यक्षता में पर्यावरण की रक्षा के लिए पौधरोपण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेन रोड में स्टॉल लगाकर 200 नींबू व अमरूद के पौधों का वितरण किया गया। लोगों के बीच जागरुकता अभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा वृक्ष लगाने का आह्वान किया गया। लोगों को शपथ दिलाई गई कि जो वृक्ष ले जा रहे हैं उसकी उचित जगह पर लगाकर पौधे की देखभाल करेंगे। कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष माला केसरी, रीता केसरी, रितु जायसवाल, वर्षा अग्रवाल, रीना केसरी, रीना सोनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...