मथुरा, दिसम्बर 22 -- जायंट्स ग्रुप आफ मथुरा मैन द्वारा आयोजित जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन के 50वें वार्षिक गोल्डन जुबली अधिवेशन का समापन ब्रज की लोकनृत्य प्रस्तुतियों के साथ हुई। अधिवेशन में ब्रज के दर्शन, ब्रज की रज पाकर ढाई हजार प्रतिनिधियों ने स्वयं को धन्य किया। 15 प्रांतों के प्रतिनिधि इस अधिवेशन में भाग लेने पहुंचे थे। रविवार को जायंट्स ग्रुप के इस तीन दिवसीय अधिवेशन का सम्मान समारोह के साथ समापन हुआ। भागवत आचार्य कीर्ति किशोरी ने अपने आशीर्वचनों से सभी को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। समापन समारोह की पूर्व संध्या पर जायंट्स ग्रुप के द्वारा सांस्कृतिक एवं भजन कीर्तन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें मयूर नृत्य, चरकुला नृत्य के साथ-साथ ब्रज की फूलों की होली और बांके बिहारी के स्वरूप के दर्शन एवं राधा कृष्ण के स्वरूप के साथ ग्रुप के पदा...