गढ़वा, सितम्बर 16 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जायंट्स ग्रुप ऑफ गढ़वा के तत्वावधान में सेवा सप्ताह के प्रथम दिन मंगलवार को रंका मोड़ पर यातायात सुरक्षा संबंधित जागरुकता अभियान कार्यक्रम अध्यक्ष राकेश केशरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के संयोजक विनोद गुप्ता, डॉक्टर वीरेंद्र कुमार, अशोक केशरी और गुप्तेश्वर सोनी के प्रयास से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यतायात सुरक्षा से संबंधित हैंडबिल वितरण के अलावा गाड़ी में स्टीकर चिपका कर आम लोगों को सड़क सुरक्षा के लिए जागरुक किया गया। उपस्थित पदाधिकारियो ने संबोधन में कहा कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट का उपयोग अवश्य करें ताकि दुर्घटना से बचा जा सके। रात में गाड़ी चलाते वक्त डीपर लाइट का उपयोग जरूर करें। वहीं रोड़ पार करते समय दाएं-बाएं देखकर ही पार करें। साथ ही, ज़ेबरा क्रॉसिंग का भी ख्याल रखें। उपरोक्त...