मथुरा, जनवरी 14 -- जायंट्स ग्रुप आफ मथुरा ने डीग गेट स्थित हनुमान मंदिर पर प्रदीप फौजदार की अध्यक्षता व डॉ. अशोक अग्रवाल के मार्गदर्शन में प्रायोजक पूर्व अध्यक्ष केवलराम-कविता चंदानी के सहयोग से मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 101 किलो तिल के लड्डुओं का वितरण दर्शनार्थियों, पर्यटकों, साधुओं, ऑटो-रिक्शा चालकों व राहगीरों को किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पीयूष जैन की अर्धांगिनी सीमा जैन का केक काटकर जन्म दिवस भी मनाया गया। प्रशासनिक निदेशक मनमोहन गुप्ता ने कहा कि मकर संक्रांति दान करना बहुत पुण्य का कार्य है। अध्यक्ष प्रदीप फौजदार ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था द्वारा प्रतिवर्ष ही इसी मंदिर पर दान-पुण्य कर जन-सेवा का आयोजन किया जाता रहा है। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गिरीश अग्रवाल व रवि गर्ग, कार्यक्रम अधिकारी मनीष अरोड़ा, पूर्व अध्यक्ष जित...