हाथरस, सितम्बर 20 -- हाथरस। जायंट्स ग्रुप ऑफ हाथरस सहेली द्वारा शु्क्रवार को पॉलीथिन निषेध दिवस पर विशेष अभियान चलाया। इस मौके पर ग्रुप की सदस्याओं ने सभी दुकानदारों, झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोगों, राहगीरों तथा समूह के सदस्यों को कपड़े के थैले वितरित किए। पॉलीथिन के बहिष्कार का संदेश दिया। साथ ही सभी को समझाया गया कि पर्यावरण बचाने के लिए पॉलीथिन का उपयोग बंद करना आवश्यक है। कपड़े के थैले अपनाना ही स्वच्छ और सुरक्षित जीवन की दिशा में बड़ा कदम है। ग्रुप की इस पहल ने समाज में स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण की ओर जागरूकता फैलाने का सराहनीय प्रयास किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...