मुजफ्फरपुर, जून 6 -- मजफ्फरपुर। उत्तर बिहार के जिलों तक खाद्यान्न, खाद्य तेल और मसाले की पहुंच रखने वाली गोला मंडी जाम से जूझ रही है। करीब पांच सौ थोक व्यवसायियों का यह बाजार शहर की आर्थिक गतिविधि का बड़ा आधार है। कारोबारियों का कहना है कि सबसे बड़ी समस्या यहां जाम ही है। शहर के मध्य में होने के कारण दिन में नो इंट्री रहती है। जाम के कारण बड़े वाहनों का प्रवेश नहीं हो पाता है। इससे बाहर के व्यवसायी मंडी में नहीं आ पाते। जाम के कारण लगभग 75 प्रतिशत व्यवसाय ठप हो गया है। मंडी के व्यवसायी अब बाजार समिति अहियापुर या दूसरे स्थान पर पलायन कर रहे हैं, जो व्यवसायी यहां टिके हैं, वे इस उम्मीद में हैं कि लकड़ीढाही पुल बनने के बाद प्रशासन उन्हें उस रास्ते से दिन में कुछ घंटों के लिए नो इंट्री में राहत देगा। शहर की गोला मंडी वार्ड नंबर 19 और 21 के हि...