बुलंदशहर, जनवरी 16 -- यातायात व्यवस्था पूरी तरह बेपटरी हो गई है। शुक्रवार को वाहनों के दबाव के चलते कलक्ट्रेट परिसर और उसके आसपास दिनभर भीषण जाम की स्थिति बनी रही, जिससे आम जनता के साथ-साथ प्रशासनिक अधिकारी भी प्रभावित हुए। हालात ऐसे रहे कि जिलाधिकारी की बैठक में शामिल होने के लिए अनूपशहर की एसडीएम प्रियंका गोयल को पैदल ही कलक्ट्रेट पहुंचना पड़ा। सुबह से शाम तक लगे जाम के कारण लोग परेशान रहे। कलक्ट्रेट परिसर में वाहनों की अव्यवस्थित पार्किंग को जाम का मुख्य कारण बताया गया। सड़क किनारे और परिसर के भीतर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों ने यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। स्थिति यह थी कि एसडीएम समेत कई अन्य अधिकारियों के वाहन भी जाम में फंस गए। कलक्ट्रेट के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मी और कर्मचारी व्यवस्था संभालने के बजाय कुर्सियों पर बैठे आराम फरमात...