मुंगेर, जनवरी 24 -- तारापुर,निज संवाददाता। राज्य के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी का गृह क्षेत्र तारापुर इन दिनों प्रशासनिक विफलता का जीता-जागता उदाहरण बनता जा रहा है। शुक्रवार को शहीद चौक पर दोपहर दो बजे से रह रह रहकर जाम लगता रहा। शहर रोज़ाना भीषण जाम की गिरफ्त में है, लेकिन जिम्मेदार विभाग आंख मूंदे बैठे हैं। शहर के बीचों बीच गुजरने वाली तारापुर-खड़गपुर और सुल्तानगंज-देवघर मुख्य सड़कें अतिक्रमण के कारण संकरी गलियों में तब्दील हो चुकी हैं। फुटपाथ पर चलना तो दूर, अब सड़क पर भी वाहन के बीच जान जोखिम में डाल इंसान भी रेंगते नजर आते हैं। फल-सब्जी, ठेले और अवैध दुकानों ने सड़कों के दोनों किनारे में स्थायी कब्जा जमा लिया है। नतीजा यह है कि स्कूली बच्चे, मरीज, नौकरी पेशा लोग और व्यापारी घंटों जाम में फंसे रहते हैं। एंबुलेंस तक को रा...