अररिया, अक्टूबर 30 -- पलासी (ए. सं)। प्रखंड के मुख्य बाजार बलुआ कलियागंज के पक्की सड़क पर इन दिनों जाम से हर कोई परेशान हैं। जाम की स्थिति ऐसी होती है कि आधा किलोमीटर की दूरी तय करने में राहगीरों को घंटों लग जाता है। खासकर कलियागंज हटिया के दिन बुधवार व शनिवार को स्थिति और भयावह हो जाती है। जाम का मुख्य कारण फुटपाथी दुकानदारों के द्वारा सड़क पर ही दुकान लगाकर सड़क का अतिक्रमण व सड़क के किनारे ही वाहनों का खड़ा माना जा रहा है। जाम को लेकर मुख्य मार्ग होकर लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पंकज मंडल ने बताया कि सड़क के किनारे दुकानदारों व ऑटो के खड़े रहने के कारण जाम की समस्या दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। साथ ही सड़क पर बड़ी वाहनों के लगने से भी जाम की समस्या बनी रहती है। सोनू जैन, हुल्लास मालो, राज कुमार साह, मा...