हमीरपुर, जनवरी 20 -- हमीरपुर। मौदहा तहसील क्षेत्र के पाटनपुर गांव में रात रीना पत्नी प्रदीप को प्रसव पीड़ा के बाद परिजन सीएचसी मौदहा लाए। जहां हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर जाम में एम्बुलेंस के फंसी रहने से सुबह प्रसूता जिला महिला अस्पताल पहुंची। जिससे नवजात की गर्भ में मौत हो गई। महिला के पति प्रदीप ने बताया कि देर रात दो बजे प्रसव पीड़ा होने पर वह पत्नी को सरकारी अस्पताल मौदहा लाया। जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। मगर कानपुर-सागर नेशनल हाइवे में कुंडौरा के पास एम्बुलेंस पांच घंटे से अधिक समय तक जाम में फंसी रही। जिससे सुबह अस्पताल पहुंच सके। इस दौरान नवजात की मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...