नई दिल्ली, जुलाई 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में सिग्नल फ्री सफर, जाम से मुक्ति दिलाने वाली तीन अलग-अलग योजनाओं में अड़चन बने पेड़ों को हटाने का रास्ता साफ हो गया है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से गठित केंद्रीय पर्यावरण समिति ने दिल्ली सरकार की अपील पर सर्वे के बाद पेड़ों को काटने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। इसके बाद निर्माणाधीन बारापुला फेज तीन, नंद नगर टी प्वाइंट फ्लाईओवर और निर्माण पूरा होने के बाद अप्सरा बॉर्डर से आनंद विहार के बीच बने फ्लाईओवर के बीचो बीच खड़े पेड़ को हटाने की अड़चन खत्म हो गई है। सबकुछ ठीक रहा तो इस साल के अंत तक दोनों निर्माणाधीन योजनाएं पूरी हो जाएगी। आनंद विहार से अप्सरा बॉर्डर के बीच खड़े दो पेड़ों को भी हटा दिया जाएगा। बारापुला फेज तीन के लिए 300 से अधिक पेड़ कटेंगे बारापुला फेज तीन करीब 3.5 किलोमीटर ल...