भभुआ, जनवरी 22 -- देवीजी मंदिर के सामने वाली गली में नाली ओवरफ्लो, त्वरित कार्रवाई की मांग बरसात में हालात और बदतर, दुकानदारों ने उठाई स्थायी समाधान की मांग (बोले भभुआ) भभुआ, नगर संवाददाता। शहर के अखलासपुर रोड स्थित देवीजी मंदिर के सामने वाली गली में नाली जाम रहने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नाली का पानी मुख्य नाले में नहीं जा पाने के कारण सुबह-शाम घरों से निकलने वाला पानी गली की नाली में लबालब भर जाता है। स्थिति यह है कि थोड़ी देर में ही नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर आसपास के घरों और दुकानों में घुसने लगता है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि नाली काफी दिन से जाम है। इसकी नियमित सफाई नहीं होने के कारण गंदगी, सिल्ट और कचरा जमा हो गया है। पानी की निकासी बाधित होने से गली में बदबू फ...