अलीगढ़, जनवरी 15 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। रामघाट रोड की स्थिति इस समय दयनीय बनी हुई है। एक तरफ सड़क निर्माण तो दूसरी तरफ सरकारी अवरोध भी यातायात में बाधा बन रहे हैं। सड़क पर बिना काम के पोल, नाले के पास रखे स्लैब और अतिरिक्त निर्माण ने सड़क का दायरा घटा दिया है। इन अवरोधों को दूर किया जाए तो भी जाम से कुछ राहत मिल सकती है। रोड पर स्कूलों की छुट्टी होने पर लगने वाले जाम की स्थित यथावत रही। रामघाट रोड पर अस्थाई के साथ स्थाई अतिक्रमण की भरमार है। ऐसे में सड़क निर्माण के चलते यातायात की स्थिति खराब चल रही है। बुधवार को रामघाट रोड की पड़ताल करने पर दिखा कि कुंजी लाल मिष्ठान की दुकान से आगे बढ़ने पर सड़क किनारे पोल लगे हुए हैं। इन पोल पर न तो तार पड़े हुए हैं और न ही किसी और इस्तेमाल में लिए गए हैं। यही हाल सड़क के दूसरी तरफ भी दिखा। पैथो...