किशनगंज, अगस्त 29 -- किशनगंज। संवाददाता शहर में जाम की समस्या के निपटारे के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर संबंधित विभाग द्वारा अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए जहां जहां जाम की स्थिति रहती है,उसे चिन्हित किया जाएगा।इसके बाद अभियान को गति दी जाएगी। इसके लिए यातायात थानाध्यक्ष को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। साथ ही अतिक्रमण हटाने के लिए भी अभियान चलाया जाए तथा बड़े पैमाने पर फाइन ड्राइव संचालित कर विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...