लखनऊ, सितम्बर 20 -- लखनऊ। नव नियुक्त कमिश्नर, 2004 बैच के आईएएस अधिकारी विजय विश्वास पंत ने शनिवार को पदभार संभाल लिया। साथ ही अपनी प्राथमिकताएं स्पष्ट कीं, जिनमें ट्रैफिक प्रबंधन शामिल है। उन्होंने कहा, जाम की समस्या दूर करना और जनता की सुनवाई प्राथमिकता होगी। शनिवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि लखनऊ मंडल की प्रमुख समस्याओं को समझने के लिए वह सभी संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। नागरिक सुविधाओं तक के मुद्दों पर ठोस समाधान की दिशा में काम करेंगे। विजय विश्वास पंत ने कहा कि लखनऊ के ट्रैफिक की समस्या पर दो स्तर पर काम होगा। एक शॉर्ट टर्म प्लान, जिससे तुरंत राहत मिल सके, और दूसरा लॉन्ग टर्म प्लान, जिससे आने वाले वर्षों में स्थायी समाधान हो सके। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक मैनेजमेंट को वैज्ञानिक तरीके से लागू किया जाएगा ताकि लोगो...