सीवान, सितम्बर 23 -- जामो (सीवान), एक संवाददाता। गोरेयाकोठी प्रखंड के जामो थाना क्षेत्र के हेतिमपुर कुर्मी टोला गांव में सोमवार की दोपहर डायन कहने को लेकर पुराने विवाद में एक ही परिवार के चार लोगों को गोली व चाकू से हमला कर दिया गया। इस घटना में पति-पत्नी की मौत घटनास्थल पर बाद में किसी ने इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मामले की छानबीन में जुट गयी है। बताया गया है कि अवध किशोर साह और छोटे लाल साह दोनों आपस में पट्टीदार हैं। छोटे लाल साह का परिवार फिलहाल सारण के मशरक थाने के डुमरसन में अपना मकान बनाकर रहता है। जबकि अवध किशोर साह का परिवार जामो थाना क्षेत्र के हेमितपुर कुर्मी टोला स्थित अपने मकान में रहता है। दोनों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। ग्रामीणों की मानें तो डायन का आरोप लगाना ही दोनों परिवार के...