विकासनगर, जनवरी 24 -- तहसील चकराता के ग्राम जामुवा में शुक्रवार को एक नेपाली मूल का व्यक्ति एक घर के कमरे में संदिग्ध रूप से मृत अवस्था में मिला। राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। नायब तहसीलदार चकराता राजेंद्र सिंह बताया कि शुक्रवार को रात साढ़े दस बजे सूचना मिली कि ग्राम जामुआ में नेपाली मूल का व्यक्ति मकान में मृत मिला है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे और पूछताछ की। मकान मालिक वुदिया पुत्र ढटिया ने बताया कि वह उनके घर में 18 जनवरी से रह रहा था। खुद को उसने मान सिंह नेपाली मूल का बताया था। वह रात को अपने कमरे में मृत मिला। तहसीलदार ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए शव को विकासनगर मोर्चरी में रखा गया है। शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...