गिरडीह, जून 16 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। जामुन तोड़ने के सवाल पर शनिवार शाम को मनकवा देवी और पति लालो साव के बीच जमकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना मधवाडीह पंचायत के बरियापुर गांव से जुड़ा हुआ है। मारपीट की घटना में चार लोग घायल हुए है। मारपीट में मनकवा देवी व उनके पुत्र जगदीश साव और बहू कौशल्या देवी और दूसरे पक्ष से पति लालो साव घायल हुए है। घायलों को बेंगाबाद के सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। उपचार के बाद पति और पत्नी ने एक दूसरे के विरूद्ध थाना में आवेदन देकर पुलिस को इस घटना की सूचना दी है। आवेदन के आधार पर दोनों के विरुद्ध अलग-अलग केस भी दर्ज कर लिया गया है। मनकवा देवी द्वारा पति लालो साव के विरूद्ध थाना में दिए गए आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका पांच वर्षीय पोता शिवम कुमार घर के बगल पेड़ के नीचे जामुन चुन लिया। इस बीच लालो साव व...