बागपत, जुलाई 7 -- रमाला थाना क्षेत्र अंतर्गत कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास जामुन के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। कासिमपुर खेड़ी रेलवे स्टेशन के पास खड़े जामुन के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव लटका हुआ था। उधर से गुजर रहे लोगों ने शव को देखा। पेड़ पर शव लटका होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची रमाला पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतारा और आसपास के ग्रामीणों से शिनाख्त कराने का प्रयास किया, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो सकी। युवक की उम्र लगभग 45 वर्ष बताई जा रही है। थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शव कई घंटों से पेड़ पर लटका हुआ प्रतीत हो रहा था। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन हर पहलु से जांच की जा रही है। शव को क...