नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति और गरिमा के साथ मनाया गया। डॉ एमए अंसारी ऑडिटोरियम के प्रांगण में कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ और रजिस्ट्रार प्रोफेसर मोहम्मद महताब आलम रिजवी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कुलपति प्रोफेसर मजहर आसिफ ने संविधान निर्माताओं को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस हमें लोकतंत्र, समावेशन और सामाजिक न्याय के मूल्यों की याद दिलाता है। वहीं, आईपी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) महेश वर्मा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर बल देते हुए नवाचार, अनुसंधान और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को राष्ट्र की प्रगति का आधार बताया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...