नई दिल्ली, जून 2 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता जामिया मिल्लिया इस्लामिया के खेल एवं क्रीड़ा विभाग ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी), जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के सहयोग से विश्व साइकिल दिवस मनाया । फिटनेस की डोज, आधा घंटा रोज के तहत संडे ऑन साइकिल कार्यक्रम का विशेष संस्करण आयोजित किया गया। फिट इंडिया मिशन के तहत, युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल, विशेष साझेदार, भारतीय विश्वविद्यालय एसोसिएशन (एआईयू) के साथ किया गया। इस उत्सव के पीछे मुख्य उद्देश्य एक स्वस्थ राष्ट्र के निर्माण की बड़ी दृष्टि के लिए फिटनेस को दैनिक दिनचर्या में एकीकृत करना था। जामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने साइकिल चलाने की संस्कृति को बढ़ावा देने, पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने, फिटनेस को प्रोत्साहित करने और टिकाऊ और पर्यावरण के अनुकूल गतिविधियों का सम...